हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक खंड में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे।
सांसद सोमवार को आज़्ाादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (हैल्थ वेलनेस सेंटर) बालसमंद में विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि रोगियों के घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विभाग द्वारा खंड स्तर पर मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक रोगी इन मेलों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाएंगे।
सांसद एवं उपायुक्त ने मेले में विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की लगाई गई सभी स्टालों का निरीक्षण किया तथा रोगियों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया -डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम तथा आयुष विभाग द्वारा स्टाल लगाई गई एवं योग शिविर आयोजित किए गए। मेले में ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन की भी व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से रोगी पीजीआई चंडीगढ़, रोहतक तथा सिविल अस्पताल हिसार में चिकित्सकों से संपर्क स्थापित करके बीमारी के बारे में सलाह ले सकता है। स्वास्थ्य मेले में 456 रोगियों ने अपना पंजीकरण करवाने उपरांत स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त की। मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, चर्म रोग विशेषज्ञ तथा कान, नाक एवं गला रोग के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। सांसद एवं उपायुक्त ने पीएचसी के सभी वार्डो का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सांसद का स्वागत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं। मेलों में रोगियों की शुगर, ब्लड सहित विभिन्न प्रकार की जांच करने के उपरांत चिकित्सकों द्वारा रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने स्वास्थ्य मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तरुण, डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ जितेंद्र, डॉ अश्विनी, डॉ सुनील, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर डुडी, मनीष एहलाबादी, सुरजभान महला, विक्रम कासनिया, निरंजन सरपंच, अरुण दत्त शर्मा, धमेंद्र, प्रदीप, प्रवीन दत्त, मंडल अध्यक्ष सुरजभान, अंजली गुप्ता सहित अनेक फिजिशयन ऑर्थो चिकित्सक भी उपस्थित थे।
Posted On : 18 April, 2022