हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने शहर की राजगुरू मार्केट स्थित राम चाट भंडार में आग लगने, उसमें मौत होने से लेकर तमाम अनियमितताओं की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति पर लापरवाही से हत्या का केस दर्ज होना चाहिए, उस पर केस दर्ज करने की बजाय शहर के मंत्री, मेयर व अन्य लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने लिए उसकी मदद व मुआवजे की बात कर रहे हैं जो शर्मनाक है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि किसी के साथ अनहोनी होना व उसका नुकसान होना दुखदायी है लेकिन यदि ये सब किसी संस्थान प्रबंधन की लापरवाही से होता है तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली बात तो ये कि राम चाट भंडार का निर्माण ही गलत है। बिना एनओसी बूथ के उपर इतनी बड़ी बिल्डिंग और बिल्डिंग में सुुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं। जाहिर है, यह सब उपर तक मिलीभगत का नतीजा है, जिस वजह से एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि मासूम की मौत पर दुख जताने, उसके परिवार को सांत्वना व किसी तरह का मुआवजा देने की बजाय लापरवाही करने वाले को मुआवजा देने की बात हो रही है। शहर की बेशर्म राजनीति यहीं पर समाप्त नहीं होती बल्कि शहर के मंत्री व मेयर आग लगे स्थान का निरीक्षण करके राम चाट भंडार को हुए नुकसान पर दुख जताते हैं न कि बच्चे की मौत पर। मंत्री व मेयर ने जो घडिय़ाली आंसू बहाये हैं, यह सब उनकी वोट की राजनीति का नतीजा है और शहर की जनता एक दिन उनसे हिसाब अवश्य लेगी।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि इतनी बड़ी अनियमितता के बावजूद राम चाट भंडार के मालिक पर कार्रवाई की बात कोई भी नहीं कर रहा, जो खेदजनक है। उन्होंने कहा कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसकी आत्मा अवश्य इन राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों से अपने लिए न्याय मांग रही हैै। उन्होंने कहा कि अदालत से केस हारने के बावजूद राम चाट भंडार को किसकी शह पर छूट दिए रखी गई, इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके अलावा राम चाट भंडार के मालिक के साथ-साथ नगर निगम के उन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, जो इस अनियमितता के लिए जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मसले पर चुप नहीं बैठेगी और इस अनियमितता पर आवाज उठाते हुए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई अवश्य करवाएगी।
Posted On : 18 April, 2022