रानिवाड़ा - मेले में दुकान भाड़े के पैसे लेन देन वायरल वीडियो को ग्राम विकास अधिकारी ने फर्जी बताते हुए वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर रानीवाड़ा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया

जिला जालौर, लक्ष्मण भारती :  रानिवाड़ा मेले में दुकान भाड़े के पैसे लेन देन वायरल वीडियो को ग्राम विकास अधिकारी ने फर्जी बताते हुए  वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर रानीवाड़ा पुलिस थाने में  मुकदमा दर्ज करवाया है लेकिन विकाश अधिकारी भणाराम खुद सवालों से घिरते नजर आ रहे है।
रशीद पर पर कार्यालय की सील क्यू नही लगाई गई ?
 रशीद पर वसूलीकर्ता का पुरा नाम क्यू नही लिखा गया ?
जबकि प्र. सु.विभाग और मुख्य सचिव का प्रदेश.के हर विभाग को सख्त आदेश है कि अपना नाम हस्ताक्षर  कार्यालय सील, दिनांक अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए।
यदि दुकानदारों से किराया वसूली कानून के अनुरूप हो रही थी तो वीडियो बनाने वाले पर क्यू उलझें वीडियो बंद क्यू करवाया गया?