निगम टीम ने रात में खुले में कूड़ा डालने वालो को किया जागरूक

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: नगर निगम की टीम ने शनिवार रात को विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। शनिवार रात को लेबी चौक पर पवन कुमार व उनकी टीम ने खुले में कूड़ा डालने वाले लोगों को रोक कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही अवगत करवाया की पुनः यदि कोई खुले के कूड़ा डालता पाया जाता है तो उसके चालान काटे जाएंगे।
सीएसआई सुभाष सैनी ने बताया कि शहर के कई मुख्य प्वाइन्ट पर लोगों द्वारा खुले में कूड़ा डाला जाता है। इसलिये रात के समय विशेष रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी इन प्वाइंट पर लगाई गई है। पिछले सप्ताह पीएलए में रेहड़ी वालो , दुकान वालों को खुले में कूड़ा न डालने को लेकर जागरूक किया गया था। शनिवार को टीम ने जलेबी चौक प्वाइंट पर कूड़ा फेंकने वालों को जागरूक किया है। सीएसआई ने बताया कि  टीम ने  योगेश पनीर ममोज, चाइना टाउन जलेबी चौक, राजा जूस कॉर्नर जलेबी चौक व प्रिंस टेलर नागोरी गेट कटपीस मार्किट को खुले में कूड़ा डालते हुए निगम की टीम ने पकड़ा और स्वच्छता व खुले में कूड़ा न डालने को लेकर जागरूक किया।


Posted On : 18 April, 2022