हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: पानीपत में 24 अप्रैल को गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के संबंध में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से शामिल होने का आह्वान करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि पानीपत में हाोने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में हिसार जिले से हजारों श्रद्धालु शाामिल होंगे। राज्य सरकार द्वारा ऋषि मुनियों एवं महापुरूषों की जयंतियां/पुण्यतिथियां उत्सव के तौर पर मनाई जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग एवं आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दे सके। सिखों के गुरुओं द्वारा किए गए त्याग और बलिदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने बैठक में कहा कि संत-महापुरुष किसी जाति, धर्म के न होकर पूरे समाज के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। हमारे देश के अनेक महापुरूषों, ऋषि मुनियों एवं क्रांतिकारियों ने राष्ट्र को आजादी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में श्रद्घालुओं को जानकारी दी जाएगी ताकि वे इस कार्यक्रम में शामिल हो सके।
मेयर गौतम सरदाना ने इस अवसर पर कहा कि 24 अप्रैल को पानीपत में संत महापुरूषों का महासंगम होगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रति श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि धर्म गुरूओं की जयंती व पुण्यतिथि को उत्सव के रूप में मनाना हरियाणा सरकार का अच्छा व स्वागत योग्य फैसला है। इससे जन—जन को हर धर्म गुरू के बारे में जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महाबीर प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपरा, जिला उपाध्यक्ष अशोक कनोजिया, कृष्ण बिश्नोई, जिला सचिव कृष्ण खटाना, देवेंद्र शर्मा देव, पूर्व विधायक वेद नारंग, मनीष ऐलावादी, पवन खारिया, राजेंद्र लांबा, एडवोकेट सुरेंद्र पानू, महिला मोर्चा से चंद्रकला, रवीना, अनिता जैन, कैप्टन फकीरचंद, रामफल नैन, भूपेंद्र राघव, विकास जैन, तनुज खुराना, किशोरी नागपाल, विक्रम कासनिया, जयवीर माजरा, नरेंद्र मलिक, राजपाल नियाना, सूरजभान, मनीष गोयल, चरणजीत सिंह, भागसिंह नागर, सुमित लितानी, हरपाल जांगड़ा, सुरेनद्र सैनी, अनिल कैरो, दिलबाग सिंह, सुशील रेड्डू, पार्षद उमेद खन्ना, सुखबीर डूडी, मनीष कालीरावणा, धीरज सेहरा व रविंदर रॉकी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted On : 18 April, 2022