चौ.च.सि.ह.कृ.वि. के कैंपस प्लेसमेंट में 2 छात्रों का चयन

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बी. टेक. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का ट्रक्सबसेज डॉट कॉम में चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से चार लाख बीस हजार रूपए का सेलरी पैकेज दिया गया है।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा उपरोक्त कंपनी के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था। प्लेसमेंट के तीसरे चरण में साक्षात्कार के बाद छात्र शैर्य गर्ग तथा छात्रा साक्षी कुकरेजा का चयन किया गया जबकि एक अन्य छात्र प्रीतम का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। कंपनी द्वारा चुने गए विद्यार्थियों को 4.2 लाख रूपए का पैकेज प्रदान किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर.काम्बोज ने इस उपलब्धि पर इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हे जीवन में सफलता पाने के लिए निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ बलदेव डोगरा और काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सह निदेशक डॉ अनिल ढ़ाका ने भी इन छात्रों को बधाई दी।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में ट्रक्सबसेज डॉट कॉम कंपनी में छात्रों के चयन हेतु संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेंद्र सिंह पिलानिया स्वयं उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ देवेंद्र सिंह दहिया, प्लेसमेंट सेल से डॉ. नितिन कुमार, इंजीनियर भारत पटेल तथा डॉ. डी.के. शर्मा उपस्थित रहे।


Posted On : 18 April, 2022