हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: जिला ब्राह्मण सभा की ओर से भगवान परशुराम जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सभा चुनावों के बीच जयंती को लेकर समाज के प्रबुद्धजनों, प्रधानों एवं समाज के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए कहा है कि राजनीति से हटकर जयंती को लेकर सभी एक हैं। शनिवार को एडहॉक कमेटी के प्रधान योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक हुई। बैठक में निर्वतमान प्रधान राजकुमार भारद्वाज, पूर्व प्रधान पृथ्वी घिराइया, दयानंद खेदड़ के अलावा सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेंद्र अग्निहोत्री, जगदीश शास्त्री मिलगेट, रामेहर फौजी, सज्जन कुमार, दयानंद वत्स, बलवंत शर्मा, रामनिवास, अमित भाटला, डॉ. सज्जन कुमार, डॉ. बलजीत शास्त्री, पवन वत्स, पुरुषोत्तम दत्त, सेवानिवृत्त्त एक्सईएन हरिकिशन शर्मा, जगदीश घिराइया आदि उपस्थित रहे।
बैठक में योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि 3 मई को जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि बादली के विधायक कुलदीप वत्स होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी एवं उद्योगपति विजय कौशिक करेंगे। सुबह 7 बजे हवन में आचार्य पवन वत्स समाज के लोगों की आहुति डलवाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रागनी गायक लोकेश शर्मा भजनों से समां बांधेंगे। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर बाद प्रसाद रूपी भोजन को समाज के लोग ग्रहण करेंगे। इससे पूर्व 2 मई को शाम 6 बजे से भगवान परशुराम गायत्री मंत्र जाप डॉ. बलजीत शास्त्री द्वारा कराया जाएगा।
Posted On : 18 April, 2022