हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: दयानंद कॉलोनी की गली नंबर 5 के लोग करीब एक महीने से स्वच्छ पेयजल को तरस रहे हैं।, पिछले दिनों जहां भीष्ण गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है, ऐसे मेें यहां के बाशिंदों का हलक सूखता जा रहा है। सामाजिक संस्था ‘मेरा समाज, मेरी पहचान’ की अध्यक्षा कमला पूनिया ने बताया कि वे कॉलोनी के लोगों को लेकर मॉडल टाउन स्थित पब्लिक हेल्थ कार्यालय में मामले को लेकर अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। स्थानीय वासी निर्मला, सुदेश, चमेली, कृष्णा, कमला पूनिया, कृष्णा शर्मा, आशु, निर्मला, संतोष, कमलेश, कर्मवीर, कृष्ण, कविता और राधा आदि ने बताया कि कॉलोनी में करीब महीनेभर से सीवर का दूषित पानी पेयजल आपूर्ति लाइन में मिक्स होकर आ रहा था। यह पीने लायक नहीं है। लोगों को जलजनित रोगों का खतरा है। इसको लेकर स्थानीय बाशिंदों ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया। विभाग ने लाइन को दुरुस्त करने के लिए करीब 15 से 20 दिन पहले गड्ढ़ा खोद कर छोड़ दिया गया, किंतु समस्या वहीं खड़ी है। अभी तक कोई समाधान न होने से लोगों को पेयजल को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा है कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे।
Posted On : 18 April, 2022