हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएआई की ओर से शनिवार को रक्तदान श्वििर लगाया गया। प्रधान सीए पवन मित्तल ने बताया कि सेक्टर 13 स्थित सीए कार्यालय में रक्तदान शिविर में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के अलावा आमजन की खासी भागीदारी रही। तोशाम रोड स्थित श्रीराम ब्लड बैंक सेंटर से टीम कार्यालय पहुंची तथा दोपहर 1 बजे तक करीबन 30 रक्तवीरों ने शिविर में रक्तदान कर महादान के भागीदार बने। खास बात यह रही कि अमूमन लेखा-जोखा रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका अग्रणी सूची में ही रखते हैं।
प्रधान सीए पवन मित्तल, उपप्रधान परमजीत सिंह, सचिव अमन बंसल, सदस्य राजदीप श्योराण एवं अमित छाबड़ा के अलावा, सीए विनोद जांगड़ा सहित स्टाफ ने भी रक्तदान किया। सीए राजदीप श्योराण ने 23वीं बार तो सीए विनोद जांगड़ा ने 18वीं बार एवं सीए अमन बंसल ने 8वीं बार रक्तदान किया। इनका मानना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। खून की आपूर्ति पुन: हो जाती है। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को हमेशा रक्तदान को महादान मानते हुए इसमें भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। प्रधान पवन मित्तल ने कहा कि सीए ब्रांच सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है। पौधारोपण का हो या फिर वैक्सीनेशन का, या फिर मैराथन दौड़ का या फिर पारिवारिक मिलन का, चार्टर्ड अकांउटेंट्स हर नेक कार्यों में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराता है। इस अवसर पर ब्लड बैंक सेंटर से अजीत, देशराज, तन्नू, डॉ. अनुराग कौर, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।
Posted On : 18 April, 2022