श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया

महाराष्ट्र - पुणे, रणजीत सिंह राजपुरोहित : पुणे के हड़पसर कालेपडल जे एस पी एम कॉलेज के समीप बजरंगबली मंदिर प्रांगण में संत खेतेश्वर सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा शाम को सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया एवं उसके बाद श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद  ग्रहण किया और फिर रात्रि को हनुमान जी के जन्म उत्सव पर सनातन धर्म जगत की पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पुणे  एवं समीपवर्ती इलाकों से भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी साथ ही साथ राजपुरोहित समाज पुणे एवं प्रवासी राजस्थानी समाज बंधुओं का आगमन भी निरंतर बढ़ता गया भक्तिमय माहौल हर्ष एवं उल्लास के साथ श्रद्धालुओं में जोश लगातार बरकरार था कर्म भूमि पर आयोजन एवं जिज्ञासा सागर मैं सभी अपने भाव प्रकट कर रहे थे मानो सभी हनुमान जी की भक्ति में उत्साहवर्धक थे , पुरुष युवा वर्ग बुजुर्ग महिलाएं बच्चे कोरोना काल के बाद में बहुत अच्छा माहौल सुशोभित कर रहे थे , राजस्थान के प्रवासी श्रद्धालु दूर-दूर तक से पहुंचे थे मंदिर परिसर में करीब 850 श्रद्धालुओं  का पहुंचना एवं आना-जाना रहा, इसी बीच लंबे समय बाद एक दूसरे से अरस परस मिलने का सौभाग्य  भी प्राप्त हुआ ।
    आयोजक संत खेतेश्वर सेवा संस्थान ट्रस्ट ( हड़पसर लोणी विभाग) ने सभी का आभार व्यक्त किया और आयोजकों ने अपने आप को खुशनुमा महसूस किया ।
पत्रकार रणजीत सिंह संपूर्ण प्रोग्राम में उपस्थित रहा ।।


Posted On : 18 April, 2022