कोलकाता, संजय साहा : एक युवक की मौत को लेकर डॉक्टर कि घर में हमला करने कि आरोप उठा पड़ोसियों के खिलाफ। आरोप है की घर में हमले के साथ-साथ उस डॉक्टर और उनके परिवारवालों को भी पीटा गया। मृत के परिवार और स्थानीय लोगों की आरोप है, वह युवक अचानक बीमार हो गए, लेकिन उस डॉक्टर को बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं आए। बाद में हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पिछले शुक्रवार सुबह निमता बाजार इलाका में यह घटना घटी। इस घटना में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा, "उस डॉक्टर ने अभी तक कोई एफआईआर नहीं किया, पर इस विषय में परिस्थिति के ऊपर नजर रखा जा रहा है"। मृत के नाम पाप्पू कुंडू (25)। इस दिन बाजार में जाकर वह अचानक बीमार हो गए। तुरंत घर लौटे पर और ज्यादा बीमार हो रहे थे। उनके भाई विश्वनाथ ने कहा," घरबके पास रहनेवाले उस डॉक्टर को बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं आए और बड़े भाई को ले जाने बोले, पर हालत वैसी नहीं थी। अंत में अस्पताल ले जाने के समय एम्बुलेंस में ही भाई की मौत हो गई "। इसके बाद ही बॉडी को इलाका में लाकर स्थानीय लोगों ने बीक्षोब शुरू किए। अनलोगो का कहना है कि, कोरोना के समय वह युवक, उस डॉक्टर के लिए काम भी करता था, लेकिन उसके शरीर खराब होने पर भी वह डॉक्टर जिसका नाम है गौरव राय नहीं आए, इसी बात पर सब लोगों ने डॉक्टर गौरव राय के घर पर हमला किया। पहले ईट फेंका गया। उसके बाद अन्दर घुसकर तोड़ भांग किया गया और डॉक्टर और उनके परिवारवालों को पीटा गया। बाद में पुलिस आकर वह डॉक्टर को उद्धार किया। गौरव ने कहा कि, पाड़ा के दो लड़के ने आकर कहा कि पाप्पु की सीने में दर्द हो रहा है और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। मैंने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन रास्ते पर ही उसकी मौत हो गई। सब इलाज तो घर पर नहीं होता है। इस घटना की निंदा किया ' वेस्टबेंगल डॉक्टर्स फोरम ' और ' सर्विस डॉक्टर्स फोरम '। ' प्रोटेक्ट द वॉरियर्स ' के सम्पादक अभीक घोष ने कहा कि, " दोषियों को पकड़कर सख्त सख्त सजा देना चाहिए , यह दायित्व सरकार की है "।
Posted On : 18 April, 2022