श्रम एवं रोजगार मंत्री ने गांव हसनगढ़ में धानक चौपाल, पुस्तकालय तथा ऐतिहासिक चबूतरे का किया उद्घाटन

   हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को गांव हसनगढ़ में धानक चौपाल, पुस्तकालय तथा ऐतिहासिक चबूतरे का उद्घाटन किया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 21 लाख रुपए तथा बाल्मीकि चौपाल, एससी चौपाल व सामान्य वर्ग की चौपाल के लिए पांच-पांच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।
        वे गांव हसनगढ़ के ऐतिहासिक चबूतरे पर आयोजित ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार सबका साथ-सबका विकास को आधार मानकर प्रदेश भर में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवा रही हैं। उकलाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र की सभी मांगों को स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्कूल को अपग्रेड करवाने, खेल स्टेडियम की चारदीवारी बनवाने, गांव परभुवाला के रास्ते का निर्माण, पशुओं के लिए पानी की समुचित व्यवस्था, बूस्टिंग स्टेशन बनवाने, गलियों का निर्माण करवाने सहित विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
      श्रम एवं रोजगार मंत्री ने ग्रामीणों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समाधान शीघ्र करने के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर जेजेपी प्रभारी ताराचंद, अनिल बालकिया, कर्ण सिंह देपल, सरपंच संदीप, मनजीत, प्रदीप काला, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, मास्टर राम कुमार, सतीश पूनिया, बिंदु बिठमडा नंदू सूरेवाला, शमशेर भूरिया, सतीश बेनीवाल, बलजीत नैण, जसबीर रेडू, मांगेराम मतलोड़ा, सत्यवान, सूरजभान, कृष्ण, प्रेम खटक, धर्मवीर बोबुआ, सीटू, राधेश्याम, इंदर लोहान, श्रम विभाग से उप-निदेशक अशोक नैन तथा सुंदर सिंह नागर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Posted On : 16 April, 2022