श्रम एवं रोजगार मंत्री ने बरवाला व उकलाना अनाज मंडियों में गेहूं के खरीद कार्य का किया निरीक्षण

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को बरवाला व उकलाना अनाज मंडियों में  गेहूं के खरीद कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को खरीद कार्य के साथ-साथ उठान प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
     श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि जिले में किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। गेहूं की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा रही है। उन्होंने अनाज मंडियों में किसानों एवं व्यापारियों से बातचीत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी खरीद केंद्रों पर बिजली, पीने का पानी, सफाई व्यवस्था तथा वारदाना सभी प्रकार के समुचित प्रबंध किए जाएं। खरीद कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने के साथ-साथ किसानों की राशि का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उठान प्रक्रिया नियमित रूप से चलनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
      इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, हैफेड के जिला प्रबंधक कर्ण सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय व्यापारी एवं किसान भी उपस्थित थे।


Posted On : 16 April, 2022