भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बरवाला के बुरे हालात-भूपेंद्र गंगवा

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: बरवाला विधनासभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र गंगवा  ने आज बरवाला में बैठक की व बरवाला शहर की हो रही अनदेखी पर सवाल उठाए और कहा बरवाला शहर की अनदेखी के कारण शहर के लोग धूल भरे माहौल में जीने को मजबूर हैं। टूटी सड़कों के कारण शहर में कई जगह ऐसे हालत बने हुए हैं। टूटी सड़कोें पर जमा मिट्टी अब सूख गई है और अब ज्यादा धूल उड़ने लगी है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। धूल के गुबार की वजह से लोगों का कई सड़कों पर चलना तक दुश्वार हो चुका है।

शहर में धूल-मिट्टी उड़ने से हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि लोगों ने शहर की सड़कों पर निकलना तक कम कर दिया है। शहर की सड़कें दिन भर धूल के आगोश में रहती हैं। ऐसे हालात बारिश शुरू होने के बाद से बनने लगे हैं। बारिश के समय सड़कों पर बने गड्ढों में जमा पानी के कारण मिट्टी नहीं उड़ती थी। अब सूख जाने के बाद उनमें बने गाद और कीचड़ धूल के रूप में उड़ रही है। सड़कों के किनारे की कीचड़ भी टायरों में लगकर मुख्य मार्ग पर आ गई है। यह सूखने पर रेत बनकर उड़ती है। ऐसे हालात शहर की सभी सड़कों का ऐसा ही हाल है। धूल की वजह से सबसे ज्यादा बुरा हाल दौलतपुर रोड एवं मुख्य चंडीगढ़ मार्ग का है। बरवाला शहर के अंदर मुख्य चंडीगढ़ मार्ग जाने वाले, नए बस स्टैंड से दौलतपुर रोड़, दौलतपुर रोड़ से नहर तक, जींद रोड़ समेत अन्य मार्गों पर पूरा दिन धूल के गुबार देखे जा सकते हैं। उन्होंने ने बरवाला के अधिकारियों एवं बरवाला विधनासभा के प्रतिनिधि से मांग की रोजाना सड़कों पर सुबह एवं शाम को पानी की बौछार की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर इस अवसर पर सोनू सैन, डॉ.
 बृजलाल मेला राम, पंडित ज्ञानी राम, चतर सिंह, मोहित, जेपी, विनोद कुमार, अमन बाल्मीकि, सागर महावीर प्रसाद, सुरेश कुमार, रोहित, मैंन पाल सहित अन्य मोजद रहे।


Posted On : 16 April, 2022