श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने श्रम विभाग की कैंटीन का किया औचक निरीक्षण

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को पड़ाव चौक स्थित श्रम विभाग के अंतर्गत चल रही अंत्योदय आहार कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मजदूरों से कैंटीन में भोजन और उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
श्रमिकों ने श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री को अवगत करवाया कि उन्हें कैंटीन में 10 रुपये में उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाता है। श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने श्रमिकों के साथ भोजन किया और उनकी की मांग को सुनते हुए नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग को कैंटीन में बैंचों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
श्रम विभाग के उप-निदेशक अशोक नैन ने बताया कि बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के तहत चलने वाली कैंटीन में प्रात: 9 से 3 बजे व सायं 6 से 9 बजे तक खाना मिलता है। श्रमिकों से सिर्फ 10 रुपये लिए जाते हैं और 15 रुपये विभाग देता है। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Posted On : 16 April, 2022