हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के लिए संबंधित एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम सचिव एवं पटवारियों के माध्यम से स्वामित्व अधिकार पत्र तैयार करके संबंधित व्यक्तियों को वितरित करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजना से जुड़े सभी अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करके लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करवाएं। स्वामित्व योजना के तहत ग्राम सभाओं के माध्यम से लोगों के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा चुकी हैं। एट्रीब्यूट सर्वे का कार्य पूरा करके इसकी रिपोर्ट सर्वे ऑफ इंडिया के पास भिजवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 24 हजार 44 लाभार्थियों के पक्ष में टाईटल डीड का पंजीकरण करवाया गया है।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, अतिरिक्त सीर्ईओ कम्ï बीडीपीओ अग्रोहा आंचल भास्कर, हांसी द्वितीय ज्योति मित्तल, विकास एवं पंचायत विभाग से अधीक्षक कृष्ण कुमार व सहायक दिलबाग सिंह उपस्थित थे।
Posted On : 16 April, 2022