24 अप्रैल को पानीपत में गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर्व पर आयोजित किया जाएगा राज्य स्तरीय समारोह

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: 24 अप्रैल को पानीपत में गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हिसार जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि हिसार जिले से राज्य स्तरीय समारोह में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। राज्य सरकार द्वारा ऋषि मुनियों एवं महापुरूषों की जयंतियां/पुण्यतिथियाँ उत्सव के तौर पर मनाई जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग एवं आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दे सके। सिखों के गुरुओं द्वारा किए गए त्याग और बलिदान को राष्टï्र सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि समारोह के आयोजन को लेकर एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा, ताकि सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाए जा सके।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि संत-महापुरुष किसी जाति, धर्म के न होकर पूरे समाज के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। हमारे देश के अनेक महापुरूषों, ऋषि मुनियों एवं क्रांतिकारियों ने राष्टï्र को आजादी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्घालुओं को जानकारी दी जाए।
पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को पानीपत में संत महापुरूषों का महासंगम होगा। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर्व की श्रद्घालुओं को जानकारी देने के लिए होर्डिंगज, फलैक्स, बैनर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बैठक में उपस्थित शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर्व में जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह के लिए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक वेद नारंग, सरदार सुखविंद्र सिंह, प्रवीन पोंपली, राजेंद्र सपड़ा, हेमंत शर्मा, भूप सिंह रोहिल्ला, कृष्ण बिश्रोई, सुरेंद्र सैनी, मंदीप, लोकेश सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 16 April, 2022