हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: आयुष विभाग द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पटेल नगर स्थित रविदास मंदिर एवं मुलतानी चौक स्थित गुरू रविदास भवन में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने बताया कि आयुष पद्धति पर आधारित वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न रोगों का इलाज योग पद्धति के माध्यम से करने बारे सुझाव भी दिए गए। पटेल नगर एवं मुल्तानी चौक में लगाए गए इन शिविरों में विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी जिनमें डॉ सुनीता पूनिया, डॉ प्रवीन पन्नु, डॉ विनोद बंसल, डॉ वीरपाल कौर, डॉ सुरेन्द्र बिश्रोई, डॉ छाया लाम्बा, डॉ नेहा बिदानी, डॉ मोनिका बांगा, डॉ मोनिका, डॉ विमल प्रकाश, डॉ सचिन पाहवा, डॉ अश्विनी, डॉ सुभाष भानखड़, डॉ जीवन ज्योति, पूजा, वेद प्रकाश, नवीन, जोगिन्द्र सिंह, पवन कुमार, कमलेश, सीमा, राजेश कुमार, शेफाली, अरूणा, अनिल कुमार, नीरज, हरबंस, बीर सिंह, विक्रम डॉ हरजीत, डॉ सुनीता बेरवाल, डॉ राजबाला, डॉ सहदेव, डॉ रमनकान्त, डॉ पूनम, डॉ अमिता, डॉ अर्चना, डॉ सन्दीप भारद्वाज, डॉ दीपेन्द्र, डा0 नितिन, डॉ मनजीत, डॉ बबीता, डॉ ईशा, डॉ रजनी, वेदप्रकाश, जोगिन्द्र, पवन कुमार, मधुबाला, आशा रानी, रविन्द्र, संदीप, सतीश, रामेहर, बलवान, कृष्ण कुमार, रामनिवास उपस्थित थे।
Posted On : 16 April, 2022