आजादी से जुड़े प्रसंगों और महापुरूषों के जीवन पर आधारित कार्यक्रम होंगे : उपायुक्त

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को आजादी  के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए अपने-अपने विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी नियुक्त किए जाने वाले नोडल अधिकारी का पूरा विवरण तथा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की लेखन सामग्री, ओडियो, वीडियो, फोटो जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। शिक्षण संस्थाओं में आजादी से जुड़े बिंदुओं पर कार्यक्रम तथा युवा उत्सव आयोजित किए जाए। इन  कार्यक्रमों में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि आजादी से जुड़े प्रसंगों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान गांव सातरोड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, हिसार में लाला लाजपत राय सहित अनेक क्रांतिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया था, इसलिए ऐसे सभी ऐतिहासिक स्थलों को चिन्हित करके इसकी रिपोर्ट भी जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए गौरव पट्टïों पर संबंधित गांवों के इतिहास का उल्लेख किया गया है। यदि किसी गांवों में गौरव पट्ट का निर्माण नहीं किया गया है। उन गांवों में गौरव पट्ट का निर्माण करने के साथ गांवों के इतिहास की पूरी गाथा अंकित करना सुनिश्चित करें। सभी विभागों के अधिकारी आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव का प्रतीक अवश्य अंकित किया जाए।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, अतिरिक्त सीर्ईओ कम्ï बीडीपीओ अग्रोहा आंचल भास्कर, हांसी द्वितीय ज्योति मितल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 16 April, 2022