हम महापुरुषों की जयंती इसलिए मनाते हैं ताकि आम जनता एवं युवा पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के नव निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकें : निगमायुक्त

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय संत कबीर छात्रावास में वीरवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना ने मुख्यातिथि एवं नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
मेयर गौतम सरदाना ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर समाज के दलित, शोषित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के मसीहा थे। उन्होंने संविधान का निर्माण करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गो के लोगों की भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने कहा कि संत कबीर शिक्षा समिति द्वारा समाज के लोगों के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार महापुरूषों की जयंतियाँ को इसलिए मना रही है, ताकि आम नागरिक एवं युवा पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के नव-निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले द्वारा शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में दिए गए योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग एवं समाज के गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष द्वीप प्रवज्जिलत कर माल्यापर्ण भी किया।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर जयबीर गुज्जर, अनिल मानी, संस्था के प्रधान रोशन लाल, जोगीराम खुंडिया, सुंदर सिंह नागर, पार्षद डॉ उम्मेद खन्ना, पार्षद सतीश सुरलिया, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, पार्षद पिंकी शर्मा, रमेश आर्य, राजेश बुडाई, देशराज कंबोज, रत्न कुमार बडगुज्जार, अतर सिंह सुरलिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 15 April, 2022