हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने वीरवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर उकलाना एवं बरवाला में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने उकलाना में संत कबीर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। संत कबीर छात्रावास में पुस्तकालय के निर्माण के लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने बरवाला स्थित गुरू रविदास छात्रावास में आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रावास के विभिन्न कार्यों के लिए 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को देश संविधान निर्माता के रूप में सदैव याद रखेगा। इस अवसर पर अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 15 April, 2022