गांव धीरणवास में राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह में टीचर प्रियंका को सम्मानित किया गया

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  गांव धीरणवास स्थित गुरुकुल में जलियांवाला बाग के शहीदों की स्मृति एवं गुरुकुल में नए शिक्षा स्तर के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने समारोह में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति भी बनाई गई है, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने  कहा कि प्रदेश के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में गुरूकुलों की अहम भूमिका हैं।  कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगीना में कार्यरत जेबीटी अध्यापिका प्रियंका को भी सम्मानित किया। गौरतलब है कि अध्यापिका प्रियंका को महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अध्यापिका प्रियंका ने कोविड-19 के दौरान विशेषकर प्रवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रबंध करने एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रधान सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली स्वामी आर्यवेश, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा, महामंत्री दलबीर सिंह, खजान सिंह, भूप सिंह, कपूर सिंह, अजमेर सिंह आदि उपस्थित थे।


Posted On : 15 April, 2022