बाबा साहिब के 131 जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

आज़मगढ़, दीपक राज: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले के सिधौना गांव मे मनाया गया हर साल की तरह डॉ भीमराव जी का जन्मदिन और इस मौके पर कुछ जानकारी को दिया गया बाबा साहेब अंबेडकर का परिवार महार जाति से संबंध रखता था, जिसे अछूत माना जाता था। वह दलित थे। वह उस वक्त समाज में व्याप्त भेदभाव से लड़कर अपनी काबिलियत के दम पर भारत के पहले कानून मंत्री के पद तक पहुंचे। 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी दिया गया। बाबा साहिब को शत शत नमन करते है और इस मौके पर एक दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे है और  जय भीम का नारा भी लगाया गया है इस मौके पर सचिन कुमार प्रमोद कुमार और और मक्ख़न कुमार शिवम कुमार सोनू मैजूद
थे।


Posted On : 15 April, 2022