हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज मे भाईचारा स्थापित करने में व समाज के सभी वर्गों में एकरूपता लाने में व्यतीत कर दिया।
राज्य मंत्री अनूप धानक ने वीरवार को लघु सचिवालय प्रांगण में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सर्व समाज में भाईचारा बनाये रख कर ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जानी सम्भव है। इससे पूर्व डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पार्टी पदाधिकारी परिसर में एकत्रित हुए और राज्य मंत्री की अगुवाई में बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि डॉ अम्बेडकर अपनी प्रगतिशील सोच के कारण पूरे राष्ट्र के लिये प्रेरणा स्रोत माने जाते है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में निर्माण में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें भारतीय संविधान का पितामह माना जाता है। सर्वसमाज के किसी के मध्य कोई भी भेदभाव न हो इसके लिये बाबा साहब ने बेहतरीन प्रयास किये जो भारतीय संविधान में स्पष्ट नजर आते है। राज्य मंत्री ने कहा कि बाबा साहब के योगदान समूचा राष्ट्र सदैव याद रखेगा और जब जब भी संविधान का अध्ययन किया जाएगा, बाबा साहब स्वत: ही याद आते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी कृष्ण गंगवा, धर्मपाल वर्मा, दलबीर धीरणवास, राज कुमार भोला, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, डॉ अजीत सिंह, चित्रा डाबड़ा, एडवोकेट तरुण गोयल, अधिवक्ता सहदेव यादव, तारा चन्द ओढ़, जितेंद्र भ्याना, वीरेंद्र चौधरी, अनूप धनखड, मास्टर भीम सिंह, अनिल बालकिया, अमित ग्रोवर, अधिवक्ता प्रभू दयाल जाखड़, धर्म सिंह खोसला, महाबीर खर्ब, युवा जेजेपी जिला प्रभारी शिव कुमार कुलाना, बलवन्त श्योराण, संजय बिश्नोई, छोटू राम प्रधान, सन्दीप पुनिया, श्रवण बागड़ी, मुकेश डुलगच, शंकर गहलोत, नरेश मेहता, राजेश झाझडिय़ा, रणधीर बल्हारा, नफे सिंह देवा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted On : 14 April, 2022