हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज देश भर में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, रसोई गैस, खाद, बीज सहित तमाम खाद्य पदार्थों में भाजपा सरकार की बेलगाम नीतियों के विरोध में आज कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर हिसार में पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि भाजपा-जजपा की जनविरोधी खिलाफ पूरे हरियाणा में हम करनाल से 'जन-जागरण अभियानÓ शुरू कर चुके हैं। जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में रसोई गैस सिलेंडर 1000 रूपए तक पहुंचा दिया है। गरीब आदमी की सारी सब्सीडी खत्म कर दी है। भाजपा के लिए चुनावी जीत का मतलब जनता को लूटो हो गया है। 16 दिन में ही पेट्रोल और डीज़ल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
पेट्रोल 22 मार्च -80 पैसे, 23 मार्च- 80 पैसे, 25 मार्च- 80 पैसे, 26 मार्च- 80 पैसे, 27 मार्च- 50 पैसे, 28 मार्च- 30 पैसे, 29 मार्च- 80 पैसे, 30 मार्च- 80 पैसे, 31 मार्च- 80 पैसे, 1 अप्रैल- 80 पैसे, 2 अप्रैल- 80 पैसे, 3 अप्रैल- 80 पैसे, 4 अप्रैल- 40 पैसे, 5 अप्रैल- 80 पैसे, 6 अप्रैल- 80 पैसे की किश्तों में बढ़ा है। डीज़ल 22 मार्च -80 पैसे, 23 मार्च- 80 पैसे, 25 मार्च- 80 पैसे, 26 मार्च- 80 पैसे, 27 मार्च- 55 पैसे, 28 मार्च- 35 पैसे, 29 मार्च- 70 पैसे, 30 मार्च- 80 पैसे
31 मार्च- 80 पैसे, 1 अप्रैल- 80 पैसे, 2 अप्रैल- 80 पैसे, 3 अप्रैल- 80 पैसे, 4 अप्रैल- 40 पैसे,
5 अप्रैल- 80 पैसे, 6 अप्रैल- 80 पैसे की किश्तों में बढ़ा है। सीएनजी 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा हुआ, चुनावों के बाद सीएनजी 12.10 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा हो चुका है।
सीएनजी 24 मार्च- 1 रुपया, 26 मार्च- 1 रुपया, 1 अप्रैल- 80 पैसे, 2 अप्रैल- 80 पैसे , 4 अप्रैल- 2.50 रुपये, 6 अप्रैल- 2.50 रुपये, 7 अप्रैल- 2.50 रुपये की दर से बढ़ा है। भाजपा को वोट देने का मतलब महंगाई को मैंडेट हो गया है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी करके जनता को करंट दे दिया। 100 से ज्यादा यूनिट पर खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर सरकार ने हरियाणा के 42 लाख उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ मारा गया है। इसी तरह पानीपत में सीएनजी 67 रूपए प्रति किलो थी जो अब 1 अपै्रल से 75 रूपए प्रति किलो हो गई। 2014 से लेकर 2022 तक केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 530 प्रतिशत और डीजल पर 203 प्रतिशत टैक्स बढ़ाया है। पिछले एक महीने में दालों के दाम 16 प्रतिशत बढ़ गए हैं। अरहर की दाल 125 और चना दाल 80 रूपए किलो हो गई है। राशन, रसोई से लेकर दवाई तक महंगी हो गई है। रोजगार हैं नहीं। खाद के दामों में भी हरियाणा में भारी बढ़ोतरी हुई है। डीएपी खाद की बोरी 1200 से बढ़ाकर 1350 रूपए कर दी है। साढ़े 12.5 प्रतिशत की वृद्धि तो कर किसानों के फसल का भाव मिल नहीं रहा। पिछले 7 साल से गलत नीति से हरियाणा में शिक्षा प्रणाली तो गर्त में धकेल दी। हरियाणा में पीजीटी, टीजीटी सहित अध्यापकों के 45 हजार पद खाली पड़े हैं। हर परीक्षा यहां तक की 12वीं, 10वीं सीबीएसई के पेपर तक लीक हो रहे हैं। कोई जिम्मेदारी नहीं किसी की। देश में इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्यों में हरियाणा नम्बर वन पर है। हरियाणा में बेरोजगारी दर 26.7 प्रतिशत है।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में कुलदीप ने बताया कि 15 अप्रैल तक हरियाणा में कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है, उसके बाद जल्द से जल्द संगठन में नियुक्तियां होंगी। उन्होंने माना कि 8 साल से संगठन न होने से हरियाणा में पार्टी को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का पानी लाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल ने गंभीरता से प्रयास किए थे और राजीव-लौंगोवाल समझौता उनकी दूरदर्शी सोच थी वह लागू होता तो हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलता। अगर केन्द्र सरकार पंजाब के हिंदी भाषी गांव, एसवाईएल का पानी और नई राजधानी बनाने का खर्च हरियाणा को दे तो राज्य सरकार को हिसार को नई राजधानी बनानी चाहिए, ताकि प्रदेश की सूखी धरती को एसवाईएल का पानी मिल जाए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणधीर पनिहार भी उनके साथ मौजूद थे।
Posted On : 14 April, 2022