व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य अशोक कनौजिया ने योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए ठोस कदम उठाने की दी हिदायत

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के कार्यालय में बुधवार को सहायक निदेशक जनक कुमार की अध्यक्षता में व्यापारिक कल्याण बोर्ड एवं जिला सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
सहायक निदेशक ने एमएसएमई विभाग द्वारा व्यापारियों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी। व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य अशोक कनौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, हरियाणा उद्यमी नीति 2020, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, हरियाणा एग्री बिजनेस तथा फूड पॉलिसी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं। उन्होंने सहायक निदेशक जनक कुमार को समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए आगामी बैठक निर्धारित समय पर बुलाने के लिए सुझाव भी दिया।
इस अवसर पर राज्य सलाहकार समिति, व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य अशोक कनौजिया, जिला सलाहकार समिति व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  वेद प्रकाश जैन एवं सदस्य नरेश वर्मा, तरूण गोयल, राजेंद्र सांगवान, सुनील दूहन, सतीश सुरलिया, सुंदर बंसल, महेश शर्मा सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Posted On : 13 April, 2022