हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसानों के लिए पोर्टल पून: खोला गया है, जिसकी अंतिम तिथि 13 निर्धारित की गई है।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को अपने कृषि उत्पाद मंडियों में बेचने तथा कृषि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल बनाया गया है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। वंचित किसान शीघ्र अपनी फसलों का पंजीकरण 13 अप्रैल तक करवाना सुनिश्चित करें। पोर्टल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि उपनिदेशक व उपमंडल कृषि अधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Posted On : 12 April, 2022