हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में इन्वेस्टर अवेयरनेस विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को बचत, निवेश, शेयर बाजार और बैंकिंग प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा सहारन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षा के प्रसार के साथ ही छात्राओं में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देते है। कार्यक्रम में सारथी मोबाइल एप ऑफ सेबी के बारे मे चर्चा की गई, जिससे छात्राओं को फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी मिली।
इस अवसर पर फाइनेंसियल एजुकेशन ट्रेनर निस्म से जफरूदीन, कॉमर्स संकाय के विभाग अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर सतीश सिंगला, सहायक प्रोफेसर राकेश कुमार और हीना आहुजा सहित अनेक छात्राएं भी उपस्थित रही।
Posted On : 12 April, 2022