उपायुक्त ने वीटा के दुग्ध शीतकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को वीटा दुग्ध शीतकरण केंद्र (एमसीसी) का औचक निरीक्षण किया और केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को गुणवत्ता सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
दुग्ध शीतकरण केंद्र के प्रभारी दुनीचंद व जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 25 हजार लीटर दूध प्लांट में आता है, जिसमें 15 हजार लीटर विभिन्न गांवों से व 10 हजार लीटर बल्क मिल्क सेंटरों से दूध की आपूर्ति होती है। मिल्क प्लांट में 4 डिग्री सेंटीग्रेड पर दूध को ठंडा किया जाता है तथा इसके पश्चात प्रतिदिन टैंकरों के माध्यम से जींद मिल्क प्लांट में इसकी सप्लाई की जाती है। उपायुक्त ने  कर्मचारियों को दुग्ध गुणवत्ता सम्बंधी दिशा-निर्देश भी दिए।
इसके पश्चात उपायुक्त ने दत्तक ग्रहण एजेंसी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों को पौष्टिक आहार सहित सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल करने में किसी भी प्रकार की कौताही पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सीडब्ल्यूसी प्रभारी डॉ मीना को कर्मचारियों की डयूटी का रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। रात्रि के दौरान भी दो-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आपसी तालमेल बनाने तथा बच्चों की समुचित देखभाल करने की हिदायत भी दी है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार भी उपस्थित थे।


Posted On : 12 April, 2022