राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन का होगा निर्माण : उपायुक्त

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि स्थानीय राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय परिसर में जिला पुस्तकालय हेतु चार मंजिला भवन का निर्माण करवाया जाएगा। भवन में आधुनिक तकनीक पर आधारित सभी प्रकार की सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त ने भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय परिसर में भूखंड स्थल का निरीक्षण किया। पुस्तकालय भवन में आर्ट एंड कल्चर ऑडिटोरियम, ओपन एयर लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल, ट्रेनिंग सेंटर, मल्टी स्टोरी अध्ययन कक्ष सहित सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। जिला पुस्तकालय के लिए चार एकड़ भूमि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए 51 गांवों में पुस्तकालय बनाए जाएंगे। उपायुक्त ने वर्तमान लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं बारे पुस्तकालय प्रभारी हरीश चंद्र से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने पुस्तकालय में वाटर कूलर, कुर्सी व बैंच की व्यवस्था करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
पुस्तकालय प्रभारी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए मैगजीन, समाचार पत्र, प्रतियोगिता संबंधी पुस्तकें, सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक पुस्तकें सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय का समय प्रात: 8 से रात्रि 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। सप्ताह के सातों दिन लाइब्रेरी खुली रहती है। इस अवसर पर हेमंत कुमार, जगत, विकास भी उपस्थित थे।


Posted On : 12 April, 2022