रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल आज आलड़ी गांव के ग्रामीणों की सूचना पर आलड़ी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर पेयजल समस्या के हालात जाने

 जालौर, लक्ष्मण भारती : रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल आज आलड़ी गांव के ग्रामीणों की सूचना पर आलड़ी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर पेयजल समस्या के हालात जाने। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि हमारे गांव के सभी नलकूप सूख चुके हैं। केवल एकमात्र नलकूप बचा है जिस पर पूरा गांव आश्रित है आप देख सकते हैं कि पानी के लिए कितनी बड़ी लाईन लगी हुई है। ग्रामीणों की समस्या सुनकर विधायक देवल ने तुरन्त जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता, भीनमाल महेन्द्र कुमार से दूरभाष पर बात कर सूखे नलकूपों के स्थान पर नये नलकूप खोदने या इन नलकूपों की गहराई बढ़ाने (री-बोर) के लिए कहा और जब तक ये नलकूप कार्यरत अवस्था में नहीं आते तब तक टैंकर से पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए निर्देशित किया।

Posted On : 12 April, 2022