डेंगू एवं मलेरिया से बचाव को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मलेरिया एवं डेंगू से बचाव हेतु चिकित्सक लोगों को जागरूक करने के लिए कारगर कदम उठाएं।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सक लोगों को पानी की टंकियों व होदियों के ढक्कन लगाने, घरों के आस-पास पानी इक_ïा न होने देने के बारे में प्रेरित करें, ताकि मच्छर पैदा न हो सके। उन्होंने कहा कि जहां पर पानी खड़ा रहेगा, वहां पर मच्छर पैदा होंगे और लोगों को मलेरिया व डेंगू होने का खतरा बना रहेगा।
उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में 218 टीमें गठित की गई हैं, जो लोगों को डेंगू एवं मलेरिया से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं। इन टीमों के माध्यम से लोगों की जांच करने के साथ-साथ बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है। डेंगू के लक्षणों के बारे में बताया कि इससे तेज सिर दर्द व बुखार, मांसपेशियों व जोड़ो में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना, जी-मिचलाना, उल्टी आना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना तथा त्वचा पर चकते उभरना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर खड़े पानी से पनपता है। इसलिए कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फुलदान व टायर आदि में पानी न भरने दें। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार या डेंगू की शिकायत हो तो वे शीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज करवाना सुनिश्चित करें।


Posted On : 11 April, 2022