हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि आज़्ाादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत जिले के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में हिसार दर्शन कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। कार्यक्रम के तहत 2500 विद्यार्थियों को ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम में स्लैम बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के बच्चों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। हिसार दर्शन कार्यक्रम का सुचारू ढंग से संचालन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्यक्रम के दौरान स्कूल बसों का रूट तैयार करने तथा बच्चों को रिफ्रेशमेंट देने का कार्य करेंगे। प्रतिदिन दो बसों में 100 विद्यार्थियों को जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल दिखाए जाएंगे। परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दो बसें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रानी, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, परिवहन विभाग के अधीक्षक अश्विनी कौशल उपस्थित थे।
Posted On : 11 April, 2022