हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जल संसाधन योजना 2022-25 की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार कर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जल संसाधन योजना के तहत आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भूजल स्तर एवं पानी का सदुपयोग करने की हिदायत देते हुए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। जिले में भूजल स्तर की स्थिति में सुधार लाने तथा पानी के उपयोग के दृष्टिगत आगामी 3 वर्षों के लिए कार्य योजना तैयार की जानी हैं। जल संसाधन योजना में पानी की खपत से जुड़े सभी विभागों को शामिल किया गया है, इसलिए संबंधित विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार करके सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है।
हरियाणा वाटर रिसोर्स ऑथोरिटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर एनके निजावन व बिन्नी मुंजाल ने योजना के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार, कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट, जिला मत्स्य पालन अधिकारी भीम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 11 April, 2022