केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत 35 हजार 493 वरिष्ठ जनों ने करवाया पंजीकरण : उपायुक्त

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: जिले के वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर द्वार पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में आरंभ किए गए केयरवेल पोर्टल पर अब तक 35 हजार 493 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे करने के उपरांत जरूरतमंद व्यक्तियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होने सोमवार को आयोजित बैठक में केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में सक्षम युवाओं को विस्तार से जानकारी दी। प्रोजेक्ट के तहत सर्वे करने के लिए 160 सक्षम युवा लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 29 हजार 509 वरिष्ठ नागरिक हैं। सभी वरिष्ठ नागरिकों के सर्वे का कार्य सक्षम युवाओं के माध्यम से किया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत 157 गांवों में सर्वे का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सक्षम युवा शेष गांवों के वरिष्ठ नागरिकों के सर्वे का कार्य शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायक उपकरण/स्वास्थ्य सेवाएं तथा विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा यादव ने बताया कि विभाग के पोर्टल पर 22 हजार 516 वरिष्ठ नागरिकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 7506 व्यक्तियों को सेवाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 12 हजार 977 व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 8 हजार 175 व्यक्तियों को चिकित्सकों, एएनएम तथा आशा वर्कर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवा दी गई है। पुलिस विभाग के पोर्टल पर 74 वरिष्ठ नागरिकों ने सेवाएं प्राप्त करने के लिए आवेदन किया, जिसमें से 57 व्यक्तियों को सेवाएं प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरूकुला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष खतरेजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Posted On : 11 April, 2022