ज्योतिबा फुले ने समाज में शिक्षा की अलख जगा कर समाज सुधार का कार्य किया:- गायत्री देवी

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  शिक्षा के क्षेत्र में समाज में जागरूकता फैलाकर अनेक शिक्षण संस्थान  खोल कर ज्योतिबा फुले ने समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा के प्रचार प्रसार में लगा दिया ।  उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने भी उनके द्वारा शिक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाया,समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया । ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गायत्री देवी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा एवं प्रभारी जिला फतेहाबाद ने कहा कि सही मायने में हिंदुस्तान में यदि कोई महान शिक्षक हुआ है तो वह ज्योतिबा फुले हुए हैं । उन्होंने तन मन धन  लोगों को शिक्षित करने में लगा दिया तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए संपूर्ण जीवन लगे रहे उन्होंने इस कार्य को करने के लिए अनेक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा तथा कुछ तथाकथित शिक्षा विरोधी लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन वह ना थके ना हारे और अपने मिशन पर लगे रहे गायत्री देवी ने अपने संबोधन में कहा कि हाथ मुझे बड़ी खुशी है कि हम ज्योतिबा फुले की जयंती हर गांव हर गली आज स्कूल हर क्षेत्र में धूमधाम से मना रहे हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं प्राची देवी ने कहा कि हमें भी ज्योतिबा फुले के पद चिन्हों पर चलकर समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करना चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले और बच्चों को पता बेटियों को शिक्षित करने का कार्य करें उन्होंने नैतिक शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि हर मां बाप दादा दादी नाना नानी बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ अवश्य पढ़ें इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष अनील कुमार यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने की इस अवसर पर गायत्री देवी ने स्कूल के अध्यापकों को सम्मानित किया तो था मुख्य अध्यापक को बेस्ट टीचर का अवार्ड भी दिया इस अवसर पर बलिंदर यादव , ओमपाल ,मुख्याध्यापक मंगतू राम राजेंद्र सिंह ,रामधारी, जिले सिंह, सुनील यादव सहित अनेक गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted On : 11 April, 2022