हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नोडल अधिकारी प्राध्यापक प्यारेलाल के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्या श्रीमती संतोष कुमारी ने बच्चों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में नशा गहराई तक पहुंच चुका है। हम देख रहे हैं कि युवा भी बहुत अधिक संख्या में नशे की चपेट में आ रहे हैं। और युवा अनेक प्रकार के नए-नए तरह के नशे प्रयोग कर रहे हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से उन्हें खोखला कर रहे हैं। एक सर्वे भी किया गया जिसमें सामने आया कि 55% बच्चों के घरों में किसी न किसी प्रकार का नशा प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक नशेड़ी व्यक्ति स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं परिवारिक रूप से पूरे परिवार को पीछे धकेल देता है। जिस घर में नशे की प्रवृत्ति है वह घर उन्नति नहीं कर सकता, वह परिवार हर तरह से पिछड़ जाता है। उन्होंने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्राध्यापक प्यारेलाल ने भी बच्चों को समझाया कि कोई भी बच्चा जन्म से नशेड़ी नहीं होता वह गलत संगत से सीखता है।इसलिए बच्चे अच्छी संगत में ही रहें।उन्होंने यह भी बताया कि एक नशेड़ी व्यक्ति के साथ किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए। अगर बच्चे अपने अभिभावकों को प्रेम से समझाएंगे तो उनके नशा छोड़ने की संभावना अधिक रहती है। इस अवसर पर प्राध्यापक राजकुमार, प्रेमचंद, संजीव बत्रा, प्यारे लाल, कृष्ण कुमार मिडिल हेड, सुनीति, मनोज कुमार, सुनीता राजवीर, ज्योति, मीरा, कमलेश,पुष्पा, सुखविंदर, सुरेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Posted On : 11 April, 2022