हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सुमित मित्तल व उसकी मां उषा देवी कि अपराधियों द्वारा हत्या करने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए डोगरान मोहल्ला व सिविल हॉस्पिटल का दौरा किया और मृत्यु के पीड़ित परिवार से मिले। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में जंगल राज कायम है प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। हिसार में एक साथ मां व बेटे की हत्या करने से हरियाणा प्रदेश का सिर पूरे देश में शर्म के कारण झुक गया है। श्री गर्ग करने सरकार से मृत्यु परिवार को कम से कम एक करोड रुपए राशि का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जब तक दोनों हत्या के अपराधी नहीं पकड़े जाते तब तक प्रदेश का व्यापारी चैन से नहीं बैठेगा। जबकि हरियाणा में जंगलराज कायम हो चुका है प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता से लूटपाट, फिरौती, हत्या वारदातें होने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता का विश्वास सरकार से उठ चुका है। सरकार को प्रदेश के व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए व हिसार के दो हत्या करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अक्षय मलिक, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, डोगरान मोहल्ला प्रधान प्रदीप शर्मा व सतीश मेहता, व्यापार मंडल शहरी प्रधान मंगल ढालिया, पुरानी मंडी रोड प्रधान मनीष गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।
Posted On : 11 April, 2022