हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय एंड योगा सेंटर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया! इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व झंडा फहराने के साथ हुई!
इस अवसर पर योग गुरु डॉ. विनोद सोनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे! विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए महाविद्यालय के निदेशक ने बताया इस वर्ष से महाविद्यालय में संगीत विषय के साथ-साथ योगा विषय को भी सम्मिलित किया गया है! और बताया की योगा की मान्यता महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इंडिया, लखनऊ द्वारा राज्य/जिला विपणन प्रमोटर और ब्रांडिंग सहयोगी के रूप में भी अधिकृत किया गया है! संगीत एवं योगा की परीक्षाएं वर्ष में दो बार संपन्न की जाती है वार्षिक व अर्धवार्षिक! प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया कि हमारा उद्देश्य संगीत एवं योगा की शिक्षा देने के साथ-साथ मंच द्वारा समय-समय पर उपाधियां देना भी है! आए हुए मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ. विनोद सोनी (योग गुरु) ने बताया अब योगा को स्कूल एवं कॉलेज में एक अनिवार्य विषय बनाया गया है और बताया कि प्रदेश में 650 व्यायाम शालाएं खोली गई हैं! इनमें आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही 1000 योग
शिक्षकों की भर्ती भी करने जा रही है इसके लिए हरियाणा सरकार ने गांव स्तर पर हेल्थ वैलनेस सेंटर व्यायाम शालाएं स्थापित की हैं ताकि लोग दवाइयों से बचें और योग व ध्यान से जुड़कर निरोग रहे! अब मेडिकल स्टूडेंट का तनाव कम करने के लिए एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में भी योगा प्राणायाम भी शामिल किया गया है! डॉ. विनोद सोनी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बाद से योगा प्राणायाम को पाठ्यक्रम में शामिल करना आवश्यक है! केंद्र सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए महाविद्यालय के निदेशक ने प्रधानमंत्री एवं केंद्र चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडवीया के प्रति आभार जताया! अंत में मुख्य अतिथि ने आए हुए सभी बच्चों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट वितरित किए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की!
Posted On : 11 April, 2022