श्री पंचग्रामी समाध बाबा पृथ्वीनाथ गौशाला पाबड़ा में राज्यमंत्री अनूप धानक ने गौशाला के विभिन्न कार्यों हेतु दी 21 लाख रुपए की धनराशि

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर योजनाबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

    श्रम एवं रोजगार मंत्री रविवार को श्री पंचग्रामी समाध बाबा पृथ्वीनाथ गौशाला पाबड़ा में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सबका साथ -सबका विकास को आधार मानते हुए प्रदेश भर में चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया गया है जिसके कारण समाज का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों के साथ-साथ ढाणियों में भी पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए म्हारा गांव- जगमग गांव योजना को शुरू किया गया है। लोक निर्माण विभाग एवं मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरलॉक गलियों का निर्माण, चौपालों का निर्माण, स्कूल कमरों का निर्माण करवाने के साथ-साथ खेलकूद एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

          श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि वे सदैव उकलाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आभारी रहेंगे, जिन्होंने लगातार दो बार विधानसभा में भेजने का कार्य किया है। पार्टी नेतृत्व ने उकलाना क्षेत्र के नागरिकों को पूरा मान- सम्मान देते हुए उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसके लिए सदैव ऋणी रहेंगे। गौशाला में गौ माता की सेवा के लिए सभी प्रकार के समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से गौशाला के विभिन्न कार्यों हेतु 21 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।

          इस अवसर पर मास्टर ताराचंद, कैप्टन छाजू राम, बलराज खैरी, राधिका गोदारा, डॉक्टर दिलबाग सिंह, शमशेर सिंह, मनोज कुमार, प्रताप सिंह, रामपाल, रामनिवास, विनोद कुमार, सतपाल, सुरजीत, राजेश डीलो, मनदीप, जैकी सिवानी, सतीश पूनिया, शमशेर गोरिया, बलवान फरीदपुर, राजाराम, राजेश खैरी, बिजेंदर, जगदीप कुंडू, संदीप खैरी, राजेश ढीलों, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Posted On : 11 April, 2022