हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई आज दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। जोधपुर एयरपोर्ट पर समाज के गणमान्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद वे गांव कांकाणी में श्री रत्नाराम ठेकेदार के बेटे की शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इसके अलावा समारोह में अनेक गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इसके उपरांत वे जोधपुर के निकट ही गांव फिटकासनी में स्व. चौ. भजनलाल जी एवं स्व. राम सिंह बिश्नोई जी के करीबी 84 खेड़ा पंच चौ. भाना राम के निधन पर शोक जताने पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढास बंधाया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि श्री भाना राम जी का मुझ पर हमेशा आशीर्वाद रहा, वे बहुत ही भले, जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के धनी थे। इसके उपरांत वे गांव माणकलाव में बिश्नोई समाज के गणमान्य व्यक्ति श्री कान्हाराम जी लेघा के भतीजे एवं श्री भंवर लाल के पुत्र श्री अशोक बिश्नोई की शादी समारोह में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान लूनी के विधायक श्री महेन्द्र बिश्नोई एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बुडिय़ा भी उनके साथ मौजूद थे। 10 अपै्रल को कुलदीप बिश्नोई गांव खारिया में श्री बाला जी धाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्षता शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी पहुंचेगे।
Posted On : 11 April, 2022