हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: श्री कृष्ण गौशाला, उकलाना मंडी में 78 वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की।
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक का गौशाला में पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी की ओर से फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने गौशाला में गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन किया और गौशाला में गोदाम के निर्माण के लिए 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है और गौ सेवा का बहुत बड़ा महत्व है। हरियाणा की गठबंधन सरकार लगातार गौशालाओं में गो-पालन के लिए अनुदान राशि दे रही है। उन्होंने कहा कि उकलाना में नई सीवरेज लाइने व पीने के पानी की नई लाइनें बिछाने के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसके साथ ही जल्द ही उकलाना-भुना रोड पर हिसार लुधियाना रेलवे मार्ग पर ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जिससे इस रोड पर गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनाज मंडियों में सरकार द्वारा गेहूं खरीद शुरू कर दी गई है तथा किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी सहित तमाम सुविधाएं पूरी करवा दी गई है।
गौशाला प्रबंधक कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मास्टर ताराचंद, गुलशन आहूजा, श्रीनिवास गोयल, अभेराम मंगला, रामस्वरूप धायल, राजेंद्र गर्ग, हरीश गर्ग, शेर सिंह बतरा, विजय गर्ग, सुशील सिंगला, रोशन मित्तल, संदीप पूनिया, निरंजन दहमनिया, महेंद्र सोनी, सतवंत सिंह, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, ओमप्रकाश दनोदा, महेश बंसल, नरेंद्र गर्ग, तरसेम बरवाला, विनोद गोयल, रामकुमार गोयल, सुभाष फरीदपुरिया, बबलू गोदारा, जैकी सिवानी, कुलदीप कोहाड़, सुभाष, रामकिशन, मनदीप पाबड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Posted On : 11 April, 2022