मिशन स्वयंभू से दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की अनूठी पहल

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिशन स्वयंभू के तहत श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजनों के लिए गांव गंगवा स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एक माह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण एकदम नि:शुल्क रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण लेने वाले दिव्यांगजनों को रहने के लिए छात्रावास, भोजन, वर्दी तथा स्टेशनरी इत्यादि की व्यवस्थाएं नि:शुल्क दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि हिसार जिले के रहने वाले 18 से 45 वर्ष तक की आयु के शिक्षित श्रवण एवं वाणी दिव्यांगजन प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए अपना नाम दर्ज करवाने व इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9728263013 तथा 7988441455 पर संपर्क किया जा सकता है।

Posted On : 11 April, 2022