हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले जैसी महान विभूतियां हमारे देश का गौरव है, ऐसी महान विभूतियों के द्वारा दिखाई गई राह पर चलते हुए हम सभी को अपने जीवन में शिक्षा का महत्व समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए।
वे शनिवार को कैमरी रोड स्थित माल कॉलोनी पार्क में अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फूले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों ने सभी प्रकार के भेदभाव से दूर रहते हुए हमें अनेकता में एकता का मार्ग दिखलाया है। इन्हीं के संघर्ष की बदौलत सभी को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार मिले हैं। महान समाज सुधारक के रूप में उन्होंने जाति-पाति, एवं छुआछूत, असमानता, अन्याय और शोषण के विरूद्ध संघर्ष किया और गरीबों व वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि इन्हीं महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आज प्रदेश सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) योजना शुरू की गई, जिसका उद्देश्य राज्य के सबसे गरीब परिवारों की पहचान करना है और उनका आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना है। बीपीएल परिवारों की श्रेणी की पात्रता के लिए वार्षिक आय स्लैब को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष किया गया है। इसके अलावा, गरीब परिवारों के बच्चों के लिए कई छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं। गरीब परिवारों की बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई जा रही है। इस अवसर पर अंबेडकर फाउंडेशन के प्रधान रणबीर सिंह, दलबीर सरोहा, दयानंद निंबल, बलवान राठी, गुलाब रंगा, बलबीर सिंह, सूरत सिंह, श्रवण कुमार, रामकुमार खोखर, बलवान रंगा, इंद्र कुमार, राम कुमार सरोहा, रामनिवास तथा राजकुमार फौजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted On : 11 April, 2022