ईट- भट्टे पर काम करने वाले बच्चों एवं महिलाओं को पोषक आहार वितरित

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत शनिवार को गांव श्याम सुख व बिचपडी स्थित ईट भट्टे पर बच्चों एवं महिलाओं को पोषक आहार वितरित किया गया।
        यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा बरवाला एवं उकलाना क्षेत्र में स्थित ईट भट्टों पर कार्यरत महिलाओं, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषक आहार वितरित किया जा रहा है।  पोषण अभियान के तहत पोषक आहार वितरित करने के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला रानी ने पोषण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुशाली रानी, जिला समन्वयक दिनेश कुमार, सुपरवाइजर सत्या, अर्चना सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।

Posted On : 11 April, 2022