मसीही समाज की तरफ से मनाया गया पाम संडे

लुधियाना, दीपक राज: लुधियाना में ईसा नगरी के पास आज चर्च ऑफ़ गॉड की कलीसिया में  पाम संडे के पर्व को मनाया गया है।  उसके बारे  में  वहाँ के पास्टर शमूएल जी से जब  बात की तो उन्होंने बताया कि यीशु मसीह जब यरूशलेम में  विजयी प्रवेश करते है तो उनकी याद में  इस पर्व को आज भी मनाया जाता है क्यों कि पवित्र बाईबल में  इस के बारे मे हम पढ़ते है (मती21:1से11) तक जब वे यरुशलेम के निकट पहुंचे और जैतून पहाड़ पर बैतफगये के पास आए तो येशू ने दो चेलो को यह कहकर भेजा सामने के गांव में  जाओ वहाँ पहूंचते ही एक गदही बँधी हुई और उसके साथ बच्चा तुम्हें मिलेगा उन्हें खोलकर मेरे पास ले आओ यदि तुम से कोई कुछ कहे तो कहना कि प्रभु को इनका परियोजन है तब वोह तुरंत उन्हें भेज देगा यह इस लिये हुए की जो वचन भविष्यदुकता के दुवारा कहा गया वह पूरा हो सिय्योन की बेटी से कहो देख तेरा राजा तेरे पास आता है।  वह नम्र है और गदहे पर बैठा है वरन लादू के बच्चे पर चेलो ने जाकर जैसा येशु ने उनसे कहा था वैसा ही किया और इसलिये इस पर्व को हर साल येशू मसीह के क्रूस पर चढ़ाये जाने से पहले रविवार को मनाया जाता है।  इस मौके पर चर्च के मेंबर अर्जुन कुमार,बिट्टू जॉय, मक्खन कुमार और भी लोग मौजूद थे। 

Posted On : 11 April, 2022