भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अंत्योदय मिशन के तहत लाभार्थियों व जरूरतमंदों से मिलेंगे : कैप्टन भूपेंद्र

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा चलाने का फैसला लिया है। इस पखवाड़े में अंत्योदय के तहत जिला भर में लाभार्थियों की पहचान करके उन तक मदद पहुचाने की मुहिम शुरू की जाएगी।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र की अध्यक्षता में जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सहित जिला के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। कैप्टन भूपेन्द्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से चार राज्यों में चुनाव जीतने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश में है। भाजपा कार्यकर्ता जनता के हित में सेवा भाव से कार्य करता है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 20 अप्रैल तक पखवाड़ा चलाया जाएगा जिसमें भाजपा कार्यकर्ता शहर व गांवों में लाभार्थियों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता में पहुंचाया जाएगा।इसके तहत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, घर—घर नल से जल, पीएम किसान योजना, ज्योतिबा फूले दिवस, मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन कैंप, गरीब कल्याण अन्न योजना, डा. भीमराम अंबेडकर जयंती, अनुसूचित जनजाति कल्याण, असंगठित श्रमिक, वित्तीय समावेश गौरव दिवस, स्वच्छ भारत मिशन, पोषण अभियान व पखवाड़े के अंतिम दिन 20 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं को हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता इन योजनाओं को लागू करने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।
जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता सीधे तौर पर लाभांवित हो रही है। यदि किसी जरूरतमंद को किसी वजह से जानकारी नहीं मिल पाई है तो इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता उन्हें जागरूक करेंगे ताकि वह भी सरकार की योजनाओं का लाभ हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, कृष्ण बिश्नोई, अशोेक सैनी, रणधीर धीरू, संदीप गोयल, मुनीष ऐलावादी, विजय नागपाल, अनिल कैरो, हेमंत शर्मा, कैप्टन फकीरचंद, सुरेन्द्र सैनी, रामफल नैन, प्रवीण बंसल, रामचन्द्र गुप्ता, नरेश सोनी, विक्रम कासनिया, शमशेर पंघाल, डा. वजीर गिल, सुरजीत यादव, आजाद शर्मा, पवन खारिया, बलविन्द्र यादव, अनिल भैरो, विकास जैन, नरेश नैन, मुनीष कालीरावण, दिलबाग सरपंच, शशिकांत शर्मा, संदीप धमीजा, सुधीर पांचाल, सीमा शर्मा, नरेन्द्र मलिक सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Posted On : 11 April, 2022