हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दलहन फसल को बढ़ावा देने व भूमि की उपजाऊ शक्ति में बढ़ोतरी करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन किसानों को मूंग फसल का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित करेगा।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि किसान केवल 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करके मूंग बीज हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री काउंटर से परमिट द्वारा प्राप्त कर सकता है। एक किसान अधिक से अधिक दो एकड़ मूंग बीज अनुदान पर ले सकता है। किसान विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जाकर मूंग बीज के लिए अपना पंजीकरण कर सकता है। उन्होंने बताया कि केवल पंजीकृत किसान को ही इस योजना के तहत मूंग का बीज अनुदान पर दिया जाएगा।
Posted On : 11 April, 2022