जैन संघ तिरुपति द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर, निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, शिविर का आयोजन किया

तिरुपति, चित्तूर, मनोज कुमार सुराना : जैन संघ तिरुपति ने रविवार को एसवी अरविंद आई हॉस्पिटल के सहयोग से तिरुपति न्यू स्ट्रीट में स्तिथ जैन संघ के भवन  में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया इस उपलक्ष में अध्यक्ष श्री सागरमल जैन ने बताया कि जैन संघ द्वारा हर महीने दूसरे रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा का आयोजन किया जाएगा और यह भी बताया कि
भविष्य में भी विभिन्न समाज सेवा के कार्य किभी शुरू की जाएंगी।
इस शिविर मे अरविंद आई हॉस्पिटल के डॉ उमाकांत और उन की टीम ने भाग लिया इस अवसर पर डॉ उमाकांत ने लोगों को मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल के प्रति आगाह किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को मोबाइल फोन न दें। उन्होंने बताया कि बच्चे विभिन्न नेत्र विकारों से पीड़ित हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संतुलित आहार लेने के महत्व को रेखांकित किया।
आइ हास्पिटल की चिकित्सकीय टीम ने 100 लोगों  की आँखो की जाँच की जिनमे 16 जनो की आँखो में मोतियाबिंद पाया गया  जिनके लिए अरविंद नेत्र अस्पताल में नि: शुल्क सर्जरी की जाएगी इस शिविर में  जैन संघ के सभी कार्यकर्ता ने तह दिल से अपना सहयोग और सेवा दी इस कार्य क्रम में उपाध्यक्ष सरदरमल सिंघवी,के साथ संघ के कार्यकर्ता अनिल मकाना,नवरतन बाघमार, सुखलाल जैन ,ज्ञानचंद रेड,नवीन सिंघवी  ने भाग लिया।

Posted On : 11 April, 2022