मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के लिए पंजीकरण आरंभ : उपायुक्त

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  सरकार द्वारा बागवानी किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की गई है जिसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करने और किसानों को जोखिम मुक्त खेती करना है।  
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। प्रतिकूल मौसम कारक व प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, आंधी तूफान व आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को इस योजना में शामिल किया जा रहा है। यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी, जो मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि सब्जियों व फसलों के लिए 30 हजार रुपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 40 हजार रुपये प्रति एकड़ होगी। वहीं किसान का योगदान आश्वस्त राशि का केवल ढाई प्रतिशत होगा, जोकि सब्जियों में राशि 750 रुपये व फलों में राशि एक हजार रुपये प्रति एकड़ होगी। मुआवजा राशि को चार श्रेणी 25, 50, 75 व 100 प्रतिशत में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल  www.mbby.hortharyana.gov.in पर पंजीकरण कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बागवानी सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर भी संपर्क कर सकता हैं।

Posted On : 09 April, 2022